कांग्रेस ने कहा है कि सरकार किसानों की समस्या के समाधान के लिए गंभीर नही है और बार-बार बैठक आयोजित कर उन्हें थकाना चाहती है लेकिन उसे यह समझ लेना चाहिए कि किसान उसके खेल में उलझ कर थकने वाला नहीं है।
किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को आठवें दौर की वार्ता विफल रहने और 15 जनवरी को अगली बैठक निश्चित किये जाने पर के बाद कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार किसानों की मांग पर विचार करने की बजाय बैठक-बैठक का खेल कर उन्हें उलझाए रखना चाहती है।
बर्डफ्लू बीमारी से बचाव हेतु आम जनसामान्य बरतें सावधानियां : जिलाधिकारी
श्री सुरजेवाला ने कहा,“मोदी सरकार भारत के इतिहास में सबसे अमानवीय, अहंकारी और निष्ठुर साबित हुई है। उसे ना ठंड में रोज़ाना दम तोड़ते किसान नज़र आ रहे हैं और ना ठप्प होती अर्थव्यवस्था।”
उन्होंने कहा,“किसानों के साथ बैठक-बैठक खेलकर वह अन्नदाता को थकाने की कोशिश कर रही है। पर किसान न थकेगा, न झुकेगा, न रुकेगा।”