Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विपक्षी दलों को आज अफगानिस्तान की स्थिति और हालात से अवगत करायेगी सरकार

Indian Embassy

Jaishankar

आज अफगानिस्तान के मुद्दे को लेकर केंद्र द्वारा प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल भी शामिल होगी। सुबह 11 बजे से बैठक होनी है जिसमें केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर सभी दलों के प्रतिनिधियों को अफगानिस्तान में ताजा हालात और भारत के रुख के बारे में स्थिति स्पष्ट करेंगे।

गत 23 अगस्त को राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अफगानिस्तान में बिगड़े हालात को लेकर केंद्र सरकार ने जो सर्वदलीय बैठक 26 अगस्त को बुलाई है उसमें पार्टी के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। वर्चुअल जरिए से बैठक होनी है इसलिए इसमें शामिल होकर पार्टी के प्रतिनिधि अपनी राय जाहिर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि अफगानिस्तान में फंसे राज्य के लोगों को वापस लौटाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है और आगे भी करेगी।

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय अफगानिस्तान में फंसे लोगों को वापस लौटाने के लिए काम कर रहा है और राज्य सरकार बंगाल के निवासियों को जल्द से जल्द सुरक्षित लौटाने के लिए संपर्क में है। बंगाल के करीब आधे दर्जन लोग फिलहाल लौट आए हैं लेकिन अभी भी 190 से अधिक लोग फंसे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को आतंकी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। उसके बाद से वहां हालात अराजकता भरे हैं और लोग किसी भी तरह से अपने-अपने देश लौटने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। उस दिन के बाद से ही भारतीय वायुसेना का विमान लगातार वहां से भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट रहा है।

रविवार रात को भी देश के बाकी हिस्सों के नागरिकों के साथ बंगाल के दो लोग भी वापस लौटे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि राज्य के जिस किसी हिस्से से भी लोग अफगानिस्तान में फंसे हैं उसकी पूरी जानकारी एकत्रित कर सचिवालय को भेजी जाए जहां से केंद्रीय विदेश मंत्रालय को भेजी जाएगी।

Exit mobile version