Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डॉ कफील के खिलाफ दोबारा जांच का आदेश सरकार ने लिया वापस

dr. kafeel khan

dr. kafeel khan

बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में ऑक्सीजन खरीद घोटाले के आरोप में निलंबित चल रहे डॉ कफील अहमद के खिलाफ दुबारा जांच का आदेश प्रदेश सरकार ने वापस ले लिया है। डॉ कफील ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर निलम्बन को चुनौती दी है।

इस पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से जानकारी मांगी थी कि डॉ कफील को चार वर्षों से निलम्बित क्यों रखा गया है और एक बार जांच रिपोर्ट दाखिल होने के बाद दुबारा जांच का आदेश देने में 11 माह का समय क्यों लगाया गया।

याचिका पर न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की एकलपीठ सुनवाई कर रही है। इसके जवाब में प्रदेश सरकार के अपरमहाधिवक्ता मनीष गोयल ने कोर्ट को बताया कि डा. कफील के खिलाफ 24 फरवरी 20 को दुबारा जांच का आदेश वापस ले लिया गया है तथा अधिकारियों को इस बात की छूट दी गई है कि वह हाईकोर्ट के 29 जुलाई 21 के आदेश के परिपेक्ष्य में नए सिरे से कार्यवाही प्रारंभ कर सकते हैं।

जेम पोर्टल पर वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद में इस वर्ष भी देश में नंबर वन : सहगल

कोर्ट को सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि विभागीय जांच तीन माह में पूरी करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इसके बाद कोर्ट ने कहा कि अदालत के पास विचारणीय मुद्दा यह रह गया है कि याची को पिछले चार वर्षों से निलंबित रखने का औचित्य क्या है। याचिका में कहा गया है कि याची सहित नौ लोगों के खिलाफ विभागीय जांच प्रारंभ की गई थी। इनमें से सात को बहाल कर दिया गया जबकि याची के खिलाफ जांच रिपोर्ट में कोई तथ्य न पाए जाने के बावजूद दुबारा जांच का आदेश दिया गया और उसे अब तक निलम्बित रखा गया है। कोर्ट इस मामले पर अब दस अगस्त को सुनवाई करेगी।

Exit mobile version