Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साइबर फ्रॉड पर नकेल के लिए सरकार का बड़ा एक्शन, 6 लाख मोबाइल फोन बंद, 65 हजार URLs किए ब्लॉक

Cyber Fraud

Cyber FraudCyber Fraud

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के साइबर विंग I4C लगातार साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) पर नकेल कसने का काम कर रहा है। इस क्रम में कड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने 6 लाख मोबाइल फोन बंद किए है। इसके साथ ही MHA के साइबर विंग के आदेश पर 65 हजार साइबर फ्रॉड करने वाले URLs को भी ब्लॉक किया गया है। सूत्रों ने बड़ी जानकारी देते हुए आजतक को बताया कि साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) में लिप्त करीब 800 एप्लिकेशन्स को भी ब्लॉक किया है। साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए गृह मंत्रालय के I4C विंग लगातार बड़े कदम उठा रहा है।

2023 में NCRP (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) को 1 लाख से ज़्यादा इन्वेस्टमेंट स्कैम्स की शिकायतें मिली हैं। पूरे देश में इससे संबंधित करीब 17 हजार FIR दर्ज की गई हैं। जनवरी 2024 से सितंबर 2024 तक डिजिटल अरेस्ट की 6000, ट्रेडिंग स्कैम की 20,043, इन्वेस्टमेंट स्कैम की 62,687 और डेटिंग स्कैम की 1725 शिकायतें मिली हैं।

साइबर अपराध (Cyber Fraud) से निपटने के कई कदम उठा रही I4C विंग-

1. देश भर में साइबर अपराध से जुड़े मामलों को संभालने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का कोऑर्डिनेशन सेंटर बनाना।

2. साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतों को आसानी से दर्ज करने में मदद करना।

3. साइबर अपराध की रोकथाम के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को मदद करना।

4. साइबर अपराध की प्रवृत्तियों और पैटर्न की पहचान करना।

ट्रक ने स्कूल से लौट रहीं पांच छात्राओं को रौंदा, एक की मौत; चार घायल

5. लोगों को साइबर अपराध से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करना।

6. फर्जी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की पहचान करके उसके खिलाफ कार्रवाई करना।

7. डिजिटल अरेस्ट पर अलर्ट जारी करना डिजिटल अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को अलर्ट जारी करना।

9. साइबर कमांडो की ट्रेनिंग। अगले पांच सालों में 5,000 साइबर कमांडो को प्रशिक्षित और तैयार करना।

Exit mobile version