Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हवा हवाई घोषणा करने के बजाय स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दे सरकारें : मायावती

mayawati

mayawati

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों से कोरोना प्रकोप को लेकर हवा हवाई घोषणायें करने से बाज आना चाहिये और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती देने की दिशा में काम करना चाहिये।

सुश्री मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया “ कोरोना प्रकोप के सुविधाहीन ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी फैल जाने से भारत सुर्खि़र्यों में आ गया है, फिर भी सरकारें इसकी उचित तैयारी व उससे जनता को राहत दिलाने के सम्बंध में ताबड़तोड़ घोषणाएं ऐसे कर रही हैं जैसे चुनाव के समय में हवा-हवाई वादों का प्रचलन है, अति-दुःखद। ”

डेमोक्रेसी पीपुल फाउण्डेशन से उप्र को मिला 617 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का सहयोग

एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा “ जबकि सख्त जरूरत है कि यूपी व अन्य राज्यों में पहले से ही डाक्टर व अन्य सरकारी कर्मचारियों आदि के अभाव में खासकर जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि बेकार व खस्ताहाल पड़े हैं उन्हें तत्काल सक्रिय किया जाए ताकि ग्रामीण भारत के अधिसंख्य गरीब व बेसहारा लोगों को इसका लाभ फौरन मिल सके।”

Exit mobile version