Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गवर्नर ने विधानभवन परेड ग्राउंड पर फहराया तिरंगा, सीएम ने बच्चों को बांटी टॉफी

Governor Anandiben Patel hoisted the tricolor

Governor Anandiben Patel hoisted the tricolor

लखनऊ: गवर्नर आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानभवन के परेड ग्राउंड पर तिरंगा फहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान टैंकों, सैन्य, अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस, पीएसी, एनसीसी आदि के जवानों ने सलामी दी। इसके बाद विभिन्न विभागों और स्कूलों की झांकियों ने सभी को रोमांचित किया।

अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने दी सलामी

ध्वजारोहण के बाद विधान भवन पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। इसके बाद सभी राष्ट्रगान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सबसे पहले राज्यपाल को टैंकों से सलामी दी गई, इसके बाद सैन्य और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने भी राज्यपाल को सलामी दी। इस कार्यक्रम में जवानों की कदमताल और मार्च पास्ट ने हर किसी को रोमांचित कर दिया। ब्रास बैंड की धुन पर जवानों के कदमताल ने उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

परेड ग्राउंड में बड़ी संख्या में लोग इस खास आयोजन का हिस्सा बने और कार्यक्रम का आनंद लिया। इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण विभाग, कृषि विभाग आदि ने अपनी झांकियां निकाली। इतना ही नहीं विभिन्न स्कूलों ने भी अपनी झांसी निकाली। इस दौरान शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

बच्चों ने ली सीएम के साथ सेल्फी

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बच्चों ने मुलाकात की। इस अवसर पर बच्चों ने सीएम के साथ सेल्फी ली। वहीं सीएम ने बच्चों से बात की। वह अपने बीच बच्चों को पाकर खिल उठे। उन्होंने बच्चों को टॉफी बांटी। साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मेयर संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Exit mobile version