Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने “पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना” का किया शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में ‘पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना’ का शुभारम्भ किया।

समारोह में सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उनकी सही शिक्षा-दीक्षा और संस्कार पूरे समाज का दायित्व है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से अनेक योजनाएं चल रही हैं। हम सबका प्रयास होना चाहिए कि हम बच्चों को संस्कारवान, चरित्रवान, देश प्रेम तथा सेवा-भाव से परिपूर्ण बनाये।

राज्यपाल ने बताया कि ‘पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना’ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रारम्भ की गयी है। इसके तहत कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के भविष्य को नया आयाम देने का कल्याणकारी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनपद लखनऊ में इस योजना के शुभारम्भ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ये एक सकारात्मक कार्य है जिससे भावी पीढ़ी को संबल मिलेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को बोझ न समझे और सकारात्मक भाव से उनका पालन-पोषण करें तथा बच्चों से संवाद बनाएं, उनसे घर में मित्रवत व्यवहार रखें ताकि उनके अंदर भी वसुधैव कुटुम्बकम की भावना जाग्रत हों।

इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री स्वाती सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों के उचित पालन-पोषण, रहन-सहन और शिक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना’ लागू की है।

लोन के लिए अनावश्यक आपत्ति लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए : धामी

जिला प्रशासन लखनऊ द्वारा चयनित कोविड-19 महामारी के संक्रमण से अनाथ 18 वर्ष से कम आयु के 23 बच्चों को उपयोगी किट भेंट कर जनपद लखनऊ में किट में जैकेट, वूलेन लोअर, टोपी, मोजा, पिट्ठू बैग, प्रेरणादायक कहानियों की किताबें, स्कूल बैग, पठन-पाठन सामग्री तथा फल की टोकरी बच्चों को उपलब्ध करायी। राज्यपाल ने टाटा मोटर्स की वैक्सीन एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर प्रदेश के बाल एवं महिला गृहों में कराये गये कार्यों पर एक फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, सीडीओ अश्वनी पाण्डेय, टाटा मोटर्स के सीनियर जनरल मैनेजर के. विजयन मेनन, बच्चे तथा उनके अभिभावकगण मौजूद थे।

Exit mobile version