Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यपाल ने आदि कैलाश” व “ओम पर्वत” के किए दर्शन

Governor Gurmeet Singh visited "Adi Kailash" and "Om Parvat"

Governor Gurmeet Singh visited "Adi Kailash" and "Om Parvat"

नैनीताल/ पिथौरागढ़। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) (Governor Gurmeet Singh) ने शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान “आदि कैलाश” व “ओम पर्वत” दर्शन किए। उन्होंने कहा कि आदि कैलाश धार्मिक पर्यटन में रुचि रखने वालों के लिए स्वर्ग के समान है। राज्यपाल ने कहा कि आदि कैलाश के दर्शन से सुखद अनुभूति हुई है।

उन्होंने कहा कि यह पवित्र यात्रा परमानंद को प्राप्त करने के समान थी, यूं ही नहीं उत्तराखण्ड को देवभूमि कहा जाता है। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से सभी श्रद्धालुओं की सुखद और सुरक्षित यात्रा की कामना की।

राज्यपाल ने सुरक्षाबलों के जवानों से पूछी उनकी कुशलक्षेम, बढ़ाया हौसला

राज्यपाल (Governor Gurmeet Singh) ने कहा की सभी देशवासियों को आध्यात्मिक पर्यटन के लिए उत्तराखण्ड जरूर आना चाहिए।

Exit mobile version