Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से अर्थ आवर डे में सहभागिता की अपील की

kalraj mishra

kalraj mishra

जयपुर। अर्थ आवर डे (Earth Hour Day) (23 मार्च) पर शनिवार को राजभवन में रात्रि साढे आठ बजे से साढे नौ बजे तक सभी गैर-जरूरी विद्युत प्रकाश उपकरण बंद रखे जाएंगे।

राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने आम जन से भी अपील की है कि एक घंटे के लिए गैरजरूरी लाइट्स को बंद रखकर अर्थ आवर डे (Earth Hour Day) में सभी सहभागिता निभाएं।

उन्होंने (Kalraj Mishra) कहा कि इससे सामूहिक तौर पर ऊर्जा संरक्षण की दिशा में हम सार्थक पहल कर पाएंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह हम सबकी महती पहल होगी।

उल्लेखनीय है कि बिजली बचाने के मकसद से दुनियाभर में विश्व भर में ‘अर्थ आवर डे’ (Earth Hour Day) मनाया जाता है। यह अर्थ ऑवर वर्ल्ड वाइड फंड का एक अभियान है। इसका मकसद लोगों को बिजली के महत्व के प्रति और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।

Exit mobile version