Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गवर्नर ने बैंकों को चेताया- कोरोना काल में पूंजी जुटाने और बचाने की जरुरत

आरबीआई पूर्व डिप्टी गवर्नर

आरबीआई पूर्व डिप्टी गवर्नर

कोलकाता| भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण भविष्य को लेकर अनिश्चिता है ऐसे वक्त में चाहे जरुरत नहीं भी हो तब भी देश के वाणिज्यिक बैंकों को पूंजी जुटाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि यदि इस समय जरूरत न हो तो भी संसाधनों को जुटाना चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि आगे जरूरत पड़ने पर यह उपलब्ध ही न हो, या बहुत महंगी हो जाए।

कोरोना काल में बैंकिंग क्षेत्र के अंदर लगातार बढ़ा साइबर खतरा

विश्वानाथन ने एन्क्यूबे कॉलैबरेशन द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा, बैंकों को इस समय पूंजी जुटाने की आवश्यकता है। उन्हें पूंजी जुटाने और बचाने की जरुरत है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि जब इसकी जरुरत होगी, तो हो सकता है कि पूंजी उपलब्ध न हो, या अत्यधिक महंगी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार और आरबीआई, दोनों ने कोविड-19 के प्रकोप को सीमित करने के लिए कई उपायों की घोषणा की है।

सीएम योगी ने कोविड-19 हॉस्पिटल और एम्‍स का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

उन्होंने कहा, हालांकि, भविष्य अनिश्चित है और अर्थव्यवस्था में संकुचन निश्चित है। विश्वनाथन ने कहा कि बैंकों के एनपीए में बढ़ोतरी तय है और ऐसे में बैकों को पर्याप्त रूप से पूंजीकृत करना आवश्यक है और उन्हें लागत-आय के अनुपात को कम करने पर जोर देना होगा।

Exit mobile version