मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि राज्यपाल ने लोकतंत्र की जिम्मेदारियां नहीं निभाई हो लेकिन दुर्भाग्य से वर्तमान समय के राज्यपाल ऐसा कर रहे हैं।
श्री पवार से बारामती में संवाददाताओं ने जब उनसे राज्यपाल के रूप में नियुक्त सदस्यों के बारे में पूछा तो उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और मंत्रिमंडल में निहित शक्तियों के अनुसार संविधान की सिफारिशों को लागू करना राज्यपाल की जिम्मेदारी होती है।
विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई को चौथी बार बना चैंपियन
उन्होंने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी स्वयं मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने शिकायत की थी कि राज्यपाल द्वारा उनके कार्य को बाधित किया जा रहा है। श्री पवार ने कहा कि श्री मोदी उस समय कई बार ऐसी बात कह चुके थे। दुर्भाग्य से उन्हें अपने राज्य में भी यह सहना पड़ा था।
श्री पवार ने कहा कि यह चिंताजनक है कि महाराष्ट्र जैसे राज्य में राज्यपाल एक मोहरे की तरह काम कर रहा है और वास्तविक भूमिका केंद्र सरकार निभा रही है।