Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भांजे कृष्णा अभिषेक संग अनबन पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी

krushna abhishek govinda

krushna abhishek govinda

नई दिल्ली| गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच दूरियां कम नहीं हो रही हैं। दोनों के बीच की तनातनी ने लोगों का उस वक्त फिर से ध्यान खींचा। जब कपिल शर्मा के शो का गोविंदा हिस्सा बनें लेकिन कृष्णा अभिषेक ने इस एपिसोड में परफॉर्म नहीं किया। कृष्ण ने कहा कि उनकी दुश्मनी ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया था। अब, गोविंदा ने आखिरकार भांजे कृष्णा संग तनातनी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

गोविंदा ने कहा कि वह फैमिली मुद्दों के बारे में पब्लिक में बात नहीं करना चाहते, लेकिन कृष्णा के कमेंट ने उन्हें दुखी किया है। गोविंदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने कई रिपोर्ट पढ़ी कि कृष्णा ने शो में परफॉर्म नहीं किया, क्योंकि शो का गेस्ट मैं था। उसने हमारे रिश्ते पर भी बात की। उनके स्टेटमेंट्स में कई नाम खराब करने वाले और बेकार की बातें कही गई थीं।’

मां बनने के बाद सपना चौधरी ने लगाई स्टेज पर आग

कृष्णा ने कहा था कि गोविंदा उनके बेटों से मिलने भी नहीं आए थे, जो हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए जूझ रहे थे। कृष्णा के दावों को खारिज करते हुए गोविंदा ने कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ अस्पताल में बच्चों को देखने गया था। वहां मैं बच्चों की देखभाल करने वाले डॉक्टर और नर्स से भी मिला था। लेकिन, नर्स ने मुझे बताया कि कश्मीरा शाह (कृष्ण की पत्नी) नहीं चाहती थी कि मेरी फैमिली का कोई भी सदस्य उनसे मिले। जब हमने निवेदन किया तो हमें बच्चों को दूर से देखने की अनुमति दी गई और हम भारी मन से घर लौट आए थे।’

गोविंदा का मानना है कि कृष्णा को इस घटना की जानकारी नहीं है। गोविंदा ने आगे कहा कि कृष्णा उसके बाद बहन आरती सिंह के साथ उनके घर भी आए थे। लेकिन यह बात वह इंटरव्यू में बताना भूल गए हैं।

Exit mobile version