Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोविंदा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, तस्वीर शेयर कर लिखा- ये सम्मान की बात है

Govinda

Govinda

बॉलीवुड दिग्गज एक्टर गोविंदा (Govinda) ने हाल ही में राजनीति में वापसी की है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) से मुलाकात के बाद वे शिवसेना में शामिल हो गए। गोविंदा (Govinda) पूर्व कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।

गोविंदा (Govinda) ने आज गुरुवार (23 मई) को मुंबई में एक अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। गोविंदा (Govinda) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर शेयर की है।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मुंबई में अभियान के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी।” फोटो में गोविंदा प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गोविंदा पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूर हैं।

प्रीति जिंटा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में लूटी ली महफिल, एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा

उन्हें आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। गोविंदा ने 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। गोविंदा का डांसिंग स्टाइल और कॉमेडी खूब हिट हुए। गोविंदा की करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के साथ जोड़ी ने धमाल मचाया।

Exit mobile version