Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कश्मीरा शाह पर जमकर बरसी गोविंदा की पत्नी, बोली- लड़ाई की जड़ उनकी खराब बहू है

kashmira shah-govinda

kashmira shah-govinda

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ भांजे कृष्णा अभिषेक के मतभेद सुलझने का नाम नहीं ले रहे हैं।

हाल ही में, गोविंदा अपनी पत्नी के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में शामिल हुए थे, लेकिन कृष्णा इस एपिसोड से नदारद दिखे, जिसके बाद दोनों के बीच की झगड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया। पिछले कई सालों से चल रही ये परिवारिक लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले पर हालांकि गोविंदा कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता आहूजा  मीडिया के सामने अपना गुस्सा जाहिर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। हाल ही में वह कृष्णा की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह  पर जमकर बरसीं और कह दिया मामा-भांजे की लड़ाई की जड़ उनकी खराब बहू ही है।

गोविदा की पत्नी सुनीता आहूजा तब गुस्से से लाल हो गईं जब उन्होंने कश्मीरा शाह के उस बयान के बारे में सुना, जिसमें उन्होंने कह दिया था कि ये सुनीता कौन है, मैं नहीं जानती ? कश्मीरा का ये बयान सुनने के बाद ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कश्मीरा की इन बातों को पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘सच बात तो ये है कि घर में तनाव तबसे ही शुरू हुआ जब हम घर में एक खराब बहू को लेकर आए थे’।

रद्दी अखबार भी है बड़े कमाल के, ऐसे बनाता है आपके काम को आसान

कृष्णा अभिषेक की मामी ने आगे कहा कि एक मां की तरह प्यार देने के बावजूद ये लोग इतना बुरा बर्ताव कर रहे हैं। सुनीता ने कहा कि गोविंदा मुझे अक्सर मना भी करते हैं कि परिवार की बातें पब्लिक में न आएं लेकिन कुछ लोग पब्लिसिटी के भूखे होते हैं और हर बार शुरुआत कृष्णा की तरफ से ही होती है। आगे उन्होंने कहा कि मेरे पास इन फालतू बातों के लिए समय नहीं है, मैं गोविंदा का काम देखती हूं और काफी बिजी रहती हूं।

कृष्णा की माफी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वो माफी मांगने को तैयार हैं, मैं भी कई बार पैचअप करने को तैयार हुई, लेकिन हम हमेशा बुरी चीजें बर्दाश्त नहीं कर सकते, हमारा भी कोई सेल्फ रिस्पेक्ट है या नहीं।

Exit mobile version