नयी दिल्ली। विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन ने कहा है कि मोदी सरकार ने अचानक संसद का विशेष सत्र बुलाया है लेकिन इसके एजेंडे को लेकर किसी को जानकारी नहीं दी है इसलिए देश की जनता से सत्र के एजेंडा का खुलासा किया जाना चाहिए।
संसद के विशेष सत्र को लेकर विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं के राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे के आवास पर मंगलवार को यहां बैठक हुई जिसमें इस बात पर गहरी चिंता जताई गई है कि मोदी सरकार संसद का विशेष सत्र आयोजित तो कर रही है लेकिन विशेष सत्र के आयोजन का एजेंडा किसी को नहीं बताया गया है।
SPG के डायरेक्टर का अरुण कुमार सिन्हा निधन, पीएम मोदी की सुरक्षा विंग के थे प्रभारी
बैठक के बाद कांग्रेस के लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में गठबंधन के सभी दलों के राज्यसभा तथा लोकसभा सदस्यों ने हिस्सा लिया।