Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर में मुनाफे का लालच देकर ढाई करोड़ हड़पे

fraud

fraud

शेयर में किए गए निवेश पर मुनाफा दिलाने का दावा कर जालसाजों ने एक व्यक्ति से ढाई करोड़ रुपये हड़प लिए। रकम पर ब्याज नहीं मिलने पर पीड़ित ने तकादा शुरू किया तो आरोपी धमकी देने लगे। पीड़ित ने महानगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

बदायूं चित्रांशनगर निवासी नीरेश कुमार की पहचान ऊधमसिंहनगर (उत्तराखंड)निवासी सतनाम सिंह से थी। वह काफी वक्त से महानगर स्थित गीता अपार्टमेंट में रह रहा है। सतनाम सिंह ने प्रियेश और अमरीक के साथ मिल कर ग्लोबल कमोडिटीज के नाम से फर्म बनाई थी।

शेयर में निवेश करने पर मुनाफा दिलाने का दावा करती थी। नीरेश को भी सतनाम सिंह ने निवेश करने पर 40 प्रतिशत की दर से मुनाफा दिलाने का भरोसा दिया था। पहली बार में नीरेश ने साढ़े सात लाख रुपये लगाए थे। इसके बाद किस्तों में करीब ढाई करोड़ रुपये का निवेश किया था, लेकिन लाभांश नहीं दिया गया।

पूछताछ पर आरोपी टाल मटोल करते रहे। दबाव बनाने पर सतनाम ने चेक दिए, लेकिन वे बाउंस हो गए। इसकी शिकायत पर सतनाम सिंह, प्रियेश और अमरीक ने धमकी देना शुरू कर दिया। ठगों से परेशान होकर पीड़ित ने महानगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

Exit mobile version