Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 14 सितंबर से

प्रयागराज| इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबंद्ध यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) में स्नातक की पढ़ाई सेमेस्टर प्रणाली में होती है। इसलिए स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 14 सितंबर से ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षा का समापन 17 अक्तूबर को होगा। सात अक्तूबर को आखिरी परीक्षा अनिवार्य विषय स्किल इन्हांसमेंट कोर्स (ईसईसी) की कराई जाएगी।

परास्नातक अंतिम सेमेस्टर का भी कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। प्राचार्य डॉ. ए मोजेज ने बताया कि यह निर्णय बैठक में रजिस्ट्रार डॉ. एसबी सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एडीएम डेविड और सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. जस्टिन मसीह के साथ चर्चा के बाद सर्वसम्मति से लिया गया। परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगीं। परीक्षार्थियों को चार घंटे का समय दिया गया है। वह सुबह 9 बजे से अपराह्न एक बजे तक परीक्षा होगी। इस अवधि में प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सवालों का जवाब देकर उत्तरपुस्तिका अपलोड करना होगा।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू

परीक्षार्थियों को सबसे पहले कॉलेज की वेबसाइट ecc.prayagraj.org पर क्लिक करना होगा। यहां से वह अपने पाठ्यक्रम का चयन कर प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को ए-4 साइज के पेज पर सभी सवालों का जवाब काले अथवा नीले पेन से सवालों का जवाब देना होगा।

इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी T20 मैच पांच विकेट से जीता

ईसीसी में स्नातक  के पांच पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए मंगलवार को विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्राचार्य ने बताया कि बीकॉम, बीए, बीएससी, बीसीए, बीवोक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 14 सितंबर से ऑनलाइन मोड़ में शुरू होंगी। परीक्षा के बाद ही जल्द रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

Exit mobile version