सिद्धार्थनगर। लोटन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत महथावल में ग्राम प्रधान केदारनाथ गुप्ता कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्राम पंचायत में लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों से संपर्क करते हुये उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। ग्राम प्रधान केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाए। आपलोग अपने नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन बाजार में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं और कहा कि इस समय वैश्विक महामारी कोरोना बहुत ही घातक रूप से चल रही है, ग्राम पंचायत के लोग किसी के भी बहकावे में न आए और कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं।