Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ग्रामीण बैंक के गार्ड की बंदूक से चली गोली, महिला समेत 7 लोग घायल

Firing

Firing

उत्तरा प्रदेश के बिजनौर जनपद के स्योहारा में स्टेशन रोड स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में शनिवार को गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। इससे एक महिला समेत 07 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और गार्ड को हिरासत में ले लिया।

बिजनौर जनपद के कस्बा स्योहारा में स्टेशन रोड पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा है। शनिवार को बैंक खुलने पर गार्ड नरदेव निवासी ग्राम अखेड़ा अपनी बंदूक लोड कर रहा था। अचानक ट्रिगर पर हाथ लगने से बंदूक से गोली चल गई।

बंदूक से निकली गोली फर्श से टकराई और उससे निकले छर्रे पैरों में लगने से 07 लोग घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

आंदोलन कर रहे गन्ना किसानों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, कई ट्रेनें रद्द

स्योहारा एसओ नरेंद्र गौड़ ने बताया कि घायलों में चंद्रो, उसका बेटा करणवीर निवासी गांवड़ी, सुंदर निवासी दौलताबाद, हरफूल निवासी धींगरपुर, नवीन निवासी आसराखेड़ा, वासु निवासी जट नंगला, श्याम सिंह निवासी मुंडाखेड़ी शामिल है।

गनीमत यह रही कि गोली सीधी चलने की बजाय फर्श से टकराई। पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version