लखनऊ। लखनऊ के 1090 चौराहे पर जेष्ठ माह के चौथे मंगलवार को भव्य भंडारे (Bhandara) का आयोजन एनपीएस की ओर से शाम चार बजे आयोजित हुआ। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शाम 4 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक प्रसाद ग्रहण किया।
एनपीएस के चेयरमैन संदीप सिंह की ओर से लगभग 100 लोगों को वस्त्र और जरूरी सामान का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद डॉक्टर अविनाश श्रीवास्तव और उनकी टीम ने मौजूद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया।
चौथे बड़े मंगल पर ऊर्जा मंत्री ने दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में किया पूजा-अर्चना
इस दौरान एडीसीपी लखनऊ नगर श्रवण कुमार सिंह, एडीसीपी राघवेंद्र मिश्रा, एसीपी अखिलेश सिंह, संतोष सिंह, अमित सिंह, अनुपम सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।