Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाइक बोट घोटाले में ग्रैंड वेनिस मॉल का मालिक गिरफ्तार, 98 करोड़ रुपए के लेन-देन का आरोप

Bike Bot Scam

Bike Bot Scam

नोएडा के चर्चित बाइक बोट घोटाला मामले में ग्रैंड वेनिस मॉल के मालिक सुरेंद्र सिंह भसीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। फर्जीवाड़े के इस मामले में सुरेंद्र सिंह भसीन पर 98 करोड़ रुपये के लेन-देन करने का आरोप है।

इस केस की जांच आर्थिक अनुसंधान शाखा (EOW) की टीम कर रही है। इस मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

आर्थिक अनुसंधान शाखा की टीम ने मंगलवार को जाने-माने कारोबारी और ग्रैंड वेनिस मॉल के मालिक सुरेन्द्र सिंह भसीन उर्फ मोंटू भसीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि बाइक बोट के फर्जीवाड़े में उन्होंने 98 करोड़ का लेन-देन किया है।

सुरक्षाकर्मी का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में मिला, परिजनों को हत्या की आशंका

आपको बताते चलें कि इससे पहले यूपी एसटीएफ और आर्थिक अनुसंधान शाखा की संयुक्त टीम ने बाइक बोट घोटाला मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी ललित भाटी को बीते अक्टूबर माह में गिरफ्तार किया था।

पकड़ा गया आरोपी कंपनी में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात था। उस पर हजारों लोगों से बाइक टैक्सी की किश्त के नाम पर ठगी करने का आरोप था।

गौरतलब है कि अब तक इस मामले में भसीन समेत 18 लोग जेल जा चुके हैं।

Exit mobile version