Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में लगी भीषण आग में दादा-दादी और पोती की जलकर मौत, दो की हालत गंभीर

massive fire in ferry

fire in ferry

भदोही जिले में बुधवार की देर रात दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दादा-दादी और पोती समेत चार लोगों की जलकर कर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो बालिकाएं गंभीर रुप से झुलस गईं हैं। घटना गोपीगंज नगर में राजमार्ग स्थित चुड़िहारी मोहाल वार्ड संख्या 16 की है। जब घर में आग लगी तो सभी गहरी नींद में थे। दीपावली की सुबह-सुबह मिली इस खबर से पूरा इलाका सहम गया।

चुड़िहारी मोहाल्ला निवासी मोहम्मद असलम (65), उनकी पत्नी शकीला सिद्दीकी(62), पोती तश्किया (10) , पुत्री तस्लीम, अलवीरा (12) व रौनक (20) घर के तीसरे तले पर स्थित टिन शेड में गहरी नींद में थे। इस दौरान देर रात करीब एक बजे टिन शेड में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।

जिसकी चपेट में आने से शकीला और मोहम्मद असलम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य झुलस गए। झुलसे बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से तश्किया पुत्री तस्लीम, अलवीरा पुत्री शराफत और रौनक पुत्री रईस को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान तश्किया और अलवीरा की भी मौत हो गई।

जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 13, सात की हालत गंभीर

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इधर, आग के कारण घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा और बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एक ही घर मे तीन मौत के बाद से पूरे मोहल्ले में मातम छाया हुआ है।

Exit mobile version