लखनऊ। विभूतिखण्ड इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में मासूम की मौत हो गई जबकि बुजुर्ग महिला समेत युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक पारा स्थित राम बिहार का रहने वाला रामनरेश पत्नी सुनीता चार बच्चों के साथ रहते है।
रामपुर: महिला दिवस पर 25 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर किया जाएगा सम्मानित
उसका छोटा बेटा दीपक राजपूत (12) एक निजी स्कूल से कक्षा 4 का छात्र था रविवार सुबह वह अपनी दादी सुधा एव चाचा अजय के साथ मोटरसाइकिल से बाराबंकी किसी काम से जा रहा था रास्ते मे शहीद पथ विभूति खंड अचानक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए एवं तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया वही दादी,चाचा का ट्रामा में इलाज चल रहा है।
मृतक के परिवार में पिता आटा चक्की की दुकान चलाते हैं।