Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महात्मा गांधी के प्रपौत्र सतीश धुपेलिया का कोरोना वायरस से निधन

mahatma gandhi's grandson

mahatma gandhi's grandson

जोहानिसबर्ग। गांधी जी के प्रपौत्र सतीश धुपेलिया का जोहानिसबर्ग में कोरोना वायरस व अन्य बिमारियों के चलते निधन हो गया। धुपेलिया की बहन उमा धुपेलिया मिस्त्री ने पुष्टि की है कि उनके भाई का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण रविवार को निधन हो गया। उमा के मुताबिक उनके भाई सतीश धुपेलिया को निमोनिया हो गया था और एक महीने से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, वहीं पर उन्हे कोरोना संक्रमण हो गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके कहा, ‘मेरे प्रिय भाई करीब एक महीने से निमोनिया से पीड़ित थे, अस्पताल में उन्हें एक और संक्रमण हो गया और इलाज के दौरान ही वह कोविड-19 की भी चपेट में आ गए। आज शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा तथा उनका निधन हो गया।’ उनके परिवार ने यह जानकारी दी कि वह तीन दिन पहले ही 66 वर्ष पूरे हुए थे।

NCB की टीम पर ड्रग्स पैडलर्स ने किया हमला, दो अधिकारी घायल

धुपेलिया की उमा के अतिरिक्त एक और बहन हैं जिनका नाम कीर्ति मेनन है। वह जोहानिसबर्ग में रहती हैं। तीनों भाई-बहन मणिलाल गांधी के वंशज हैं। महात्मा गांधी दो दशक तक दक्षिण अफ्रीका में रहने के बाद भारत में अपना काम जारी रखने के लिए स्वदेश लौट गए थे और अपने पुत्र मणिलाल को यहीं छोड़ आए थे। धुपेलिया ने अपना ज्यादातर जीवन मीडिया में खासकर वीडियोग्राफर एवं फोटोग्राफर के रूप में बिताया। वह गांधी डेवलपमेंट ट्रस्ट के लिए भी सक्रियता से काम कर रहे थे।

Exit mobile version