Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कब्र खोदने वाला आया कोरोना के चपेट में, इलाज के अभाव में हुई मौत

Grave digger dies from corona

कब्र खोदने वाले की कोरोना से मौत

राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी तक सभी जगह बेबसी का मंजर दिखाई दे रहा है। अस्पतालों में न बेड है और न ऑक्सीजन-दवा। गुरुवार को लखनऊ में बेड न मिलने के कारण एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई। उसके परिजन अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते रहे। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

गुरुवार को लखनऊ में कोरोना से कब्र खोदने वाले व्यक्ति की मौत हो गई। लखनऊ डालीगंज स्थित कब्रिस्तान में काम करने वाले बाबू की कोरोना के कारण मौत हो गई। उसे इलाज नहीं मिल पाया। पिछले कुछ दिनों से बाबू लगातार कब्र खोद रहा है और कोरोना से जान गंवाने वालों को दफना रहा है।

कोविड अस्पताल के ICU में लगी आग, 13 मरीजों की जलकर मौत

डालीगंज कब्रिस्तान के संचालक उस्मान का कहना है कि आमतौर पर बाबू रोजाना एक कब्र खोदता था, लेकिन कोरोना काल में वह रोजाना 6 कब्र खोद रहा था। उस्मान का कहना है कि जो शव अस्पताल से आते हैं, वह सील होते हैं, लेकिन घर से आने वाले शवों की जांच नहीं होती है, ऐसे में बाबू किसी शव से संक्रमित हुआ होगा।

उस्मान का कहना है कि बाबू को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया, इस वजह से उसकी मौत हो गई। आमतौर पर डालीगंज स्थित कब्रिस्तान में हर रोज एक कब्र खोदी जाती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान 6 से 7 कब्र खोदी जाती है। कब्र खुदाई की मजदूरी भी 800 कर दी गई।

Exit mobile version