Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मां श्वेता तिवारी और बेटी पलक के बीच दिखी शानदार बॉन्डिंग

shweta palak tiwari

श्वेता तिवारी पलक तिवारी

नई दिल्ली| श्वेता तिवारी और पलक तिवारी की जोड़ी टीवी की पॉपुलर मां-बेटी की जोड़ी में से एक है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर प्यार जताते नजर आती हैं। इस बीच पलक ने मां श्वेता तिवारी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। पलक ने मां के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्हें निकनेम भी दिया है।

तस्वीरों में श्वेता तिवारी और पलक मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहीं हैं। जहां श्वेता ने रेड ट्रॉप और व्हाइट जींस पहनी है, वहीं पलक  रेड ऑफशोल्डलर टॉप और व्हाइट जींस में नजर आ रही हैं। पलक ने रविवार को मां श्वेता को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे टू माय जूनियर तिवारी।’ इसके साथ ही उन्होंने श्वेता के साथ तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में मां-बेटी के बीच की खूबसूरत केमेस्ट्री और बॉन्डिंग देखने लायक है।

एक्ट्रेस मिष्ठी मुखर्जी की किडनी फेल होने से हुई मौत

श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर फैन्स को बताया कि उनका बर्थडे केक पलक ने बनाया है। वीडियो में श्वेता कहती हैं, ‘आज मेरे आइसोलेशन का आखिरी दिन है। कल से मैं आजाद होंगी। बाहर लूवो कुछ कर रही है। चल के देखती हूं क्या कर रही है।’ श्वेता ने आगे कहा कि मैं कल बाहर आ जाऊंगी और फिर खुद को पैम्पर करुंगी। इसके बाद पलक दूर से कहती हैं कि वह उनके लिए बर्थडे केक बना रही हैं।

Exit mobile version