अगर आप पोको का कोई स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। कंपनी 4 जून से शुरू हुई Poco Days सेल में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट के साथ ऑफर कर रही है। 8 जून तक चलने वाली इस सेल में पोको के स्मार्टफोन्स को 6 हजार रुपये तक की छूट तक के साथ खरीदा जा सकता है। तो आइए डीटेल में जानते हैं फ्लिपकार्ट पोको डेज सेल में मिल रही कुछ शानदार डील्स के बारे में।
पोको M3 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को सेल में 12,999 रुपये की बजाय 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस बजट स्मार्टफोन में 6.53 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 6000mAh बैटरी वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है।
पोको M2 प्रो पोको का यह धांसू स्मार्टफोन सेल में 6 हजार रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। छूट के बाद इस फोन की कीमत 19,999 रुपये से घट कर 13,999 रुपये हो गई है। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। 5000mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्रफी के लिए फोन में आपको 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पोको X319,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस स्मार्टफोन को सेल में आप 14,499 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। 6जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्रफी के लिए फोन में रियर में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में कंपनी 20 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। 6000mAh बैटरी वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 732G प्रोससेर के साथ आता है।
इंग्लैंड में आज भी चलता है महेंद्र सिंह धोनी के नाम का सिक्का
पोको X3 प्रोकंपनी इस फोन को 20 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाला सबसे पावरफुल स्मार्टफोन बताती है। सेल में इल पावरफुल स्मार्टफोन को आप 23,999 रुपये की बजाय 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट दिया गया है। फोन के रियर में आपको 48 मेगापिक्स का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। पोको C3 तीन कैमरे के साथ आने वाला यह कंपनी का सबसे किफायती हैंडसेट है। सेल में यह 7,499 रुपये का बिक रहा है। सेल से पहले इस फोन की कीमत 9,999 रुपये थी। फोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर मिलेगा।