Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शादी के सीजन में सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका, कीमत 4,791 रुपये प्रति ग्राम

gold

gold

शादी के सीजन में सस्ता सोना खरीदने और निवेश करने वालों के लिए शानदार अवसर है।

सरकारी स्वर्ण बॉन्ड स्कीम 2021-22 की आठवीं किस्त सब्सक्रिप्शन के लिए 29 नवंबर से खुल रही है, जो तीन दिसंबर को बंद होगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई ने इसकी कीमत 04 हजार,791 प्रति ग्राम तय की है।

सॉवरेन गोल्ड बांड (एसजीबी) स्कीम के लिए आवेदन सोमवार, 29 नवंबर से पांच दिनों तक दिया जा सकेगा। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने वाले तथा डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी। ऐसे निवेशकों के लिए निर्गम मूल्य 04 हजार,741 रुपये प्रति ग्राम होगा।

उल्लेखनीय है कि सॉवरेन गोल्ड बॉड सरकारी प्रतिभूतियां हैं, जिनका मूल्य सोने के ग्राम में मूल्यांकित किया जाता है। यह आम लोगों के लिए फिजिकल गोल्ड रखने का बेहतरीन विकल्प है।

अगले महीने सस्ता हो सकता है LPG सिलेंडर, SBI क्रेडिट कार्ड वालों का बढ़ेगा खर्चा

इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को इश्यू प्राइस नकद में देना होगा और बॉन्ड मैच्योरिटी पर नकद में भुनाया जा सकता है। आरबीआई भारत सरकार की ओर से बांड जारी करता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत सरकार ने साल 2015 में की थी।

Exit mobile version