Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बना महारिकॉर्ड, मात्र छह घंटे में लगाई गईं एक करोड़ डोज़

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71 वर्ष के हो गए हैं और इस खास मौके पर भाजपा द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भाजपा द्वारा सेवा से समर्पण कैंपेन चलाया जाएगा, जो 17 सितंबर से 20 दिन तक चलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मेगा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। दोपहर डेढ़ बजे तक ही देश में 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी हैं। शुक्रवार को एक लाख से ज्यादा स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं। शुक्रवार को सिर्फ 6 घंटे के वक्त में ही एक करोड़ डोज़ लगा दी गई, शाम तक ये आंकड़ा दो करोड़ तक पहुंच सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये जन्मदिन इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी साल वह किसी पद पर बने हुए 20 साल पूरे कर लेंगे। 7 अक्टूबर, 2001 को वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और तब से अबतक वह मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री पद पर आसीन हैं।

CM योगी ने विश्वकर्मा सम्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को वितरण किए टूल किट

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम मनाने की अपील की गई है। इसके अलावा आज वैक्सीनेशन के मोर्चे पर बड़ी उपलब्धि मिल सकती है, क्योंकि इस मौके पर तमाम सरकारों और सेंटर्स ने बड़ा टारगेट सामने रखा है। बीजेपी द्वारा भी अपने स्तर पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं।

Exit mobile version