नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने खरीदारी कर बाजार को संभालने की कोशिश की। इसके बावजूद बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव का रुख बना हुआ है। दिन के पहले सत्र के कारोबार में शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है, जिसके कारण घरेलू संस्थागत निवेशकों की कोशिश का अभी तक कोई बड़ा असर पड़ता नहीं दिख रहा है।
नकारात्मक संकेतों की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 494.77 अंक की कमजोरी के साथ 57,190.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में ही बाजार पर दबाव बढ़ता नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स गिरकर 57,138.51 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार पर बने दबाव को खत्म करने के लिए घरेलू संस्थागत निवेशकों ने (डीआईआई) खरीदारी का मोर्चा संभाल लिया।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स-निफ्टी भी फिसले
डीआईआई की ओर से की जा रही तेज खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स ने दिन के पहले सत्र के निचले स्तर यानी 57,138.51 अंक से 603.56 अंक की शानदार रिकवरी की और हरे निशान में 57,742.07 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली तेज हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स के बढ़ने की गति थम गई। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 15.20 अंक की मजबूती के साथ 57,700.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण 150.70 अंक का गोता लगाकर 17,094.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार के शुरुआती मिनट में निफ्टी में 3.80 अंक की गिरावट भी आई, लेकिन इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के कारण निफ्टी ने तेजी के साथ ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया।
शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 329 अंक तक लुढ़का
शुरुआती 45 मिनट के कारोबार में ही सुबह 10 बजे तक निफ्टी आज के निचले स्तर से 172.25 अंक की रिकवरी करके 17,263.40 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ गया, जिसकी वजह से निफ्टी भी गिरकर दोबारा लाल निशान में पहुंच गया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 5.50 अंक की कमजोरी के साथ 17,240.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोर शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 324.80 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,360.42 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 160.20 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,085.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
जबरदस्त मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1027 अंक उछला
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 304.48 अंक की गिरावट के साथ 57,684.82 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 69.85 अंक गिर कर 17,245.65 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।