Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले ग्रेनेड हमला, पुलिस इंस्पेक्टर सहित 3 नागरिक घायल

Grenade attack

Grenade attack

श्रीनगर। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले आतंकियों ने श्रीनगर में ग्रेनेड हमला कर दिया है। श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने पुलिस के वाहन को निशाना बनाते हुए मंगलवार शाम ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर और तीन राहगीर घायल हो गए हैं।

घायलों को मौके से निकालकर श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमलावरों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। घायलों की पहचान अस्मत जुहूर पत्नी जुहूर अहमद निवासी चरार-ए-शरीफ बड़गाम, एसीबी इंस्पेक्टर तनवीन हुसैन निवासी बड़गाम, एसीबी इंस्पेक्टर की पत्नी तनवीरा और मोहम्मद शफी बट के रूप में हुई है।

मंगलवार शाम होते ही श्रीनगर के हरि सिंह स्ट्रीट से जा रहे पुलिस के वाहन को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। आतंकियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड वाहन से पहले ही गिरकर धमाके के साथ फट गया। इस धमाके में पुलिस के वाहन के शीशे चटख गए जबकि वाहन के पिछले टायर सहित एक अन्य वाहन को भी नुकसान पहुंचा।

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा मेडल से किया जाएगा सम्मानित

इस हमले में वहां से गुजर रहे तीन राहगीरों व पुलिस के इंस्पेक्टर को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले के तुरंत बाद मची भगदड़ का फायदा उठाकर आतंकी मौके से फरार हो गए। इस हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके को घेरकर व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान विशेष नाके लगाकर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।

एसएचएचएस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. कवलजीत सिंह के अनुसार ग्रेनेड हमले में घायलों को मामूली चोटें आई हैं। उनका उपचार जारी है।

 

Exit mobile version