अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर (Thakurdwara Temple) पर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। अब इस हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जानकारी मुताबिक देर रात 12:35 के करीब यह हमला हुआ। जिस मंदिर पर यह हमला हुआ है, वह अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर है। हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
मंदिर (Thakurdwara Temple) पर जब यह हमला हुआ तब मंदिर के पंडित भी अंदर सोए हुए थे लेकिन गनीमत यह रही की मंदिर के पंडित बाल बाल बच गए। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की मोटरसाइकिल पर दो नौजवान आते हैं, जिनके हाथ में एक झंडा भी है, जो कि कुछ सेकंड मंदिर के बाहर खड़े होते हैं और कोई चीज मंदिर की तरफ फेंकते हैं।
जैसे ही वह वहां से भागते हैं इसके तुरंत बाद मंदिर पर एक बड़ा ब्लास्ट होता है। जिस मंदिर पर यह हमला हुआ है, वह अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर है।
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में हमला, 5 घायल
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) परिसर में श्रद्धालुओं पर हमला किया गया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने पांच लोगों पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे सभी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी जुल्फान के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस के मुताबिक, घायलों में दो लोग मंदिर के सेवादार और तीन श्रद्धालु हैं। घायलों में बठिंडा के एक सिख युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका अमृतसर के श्री गुरु रामदास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में इलाज चल रहा है।