Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मौत’ का तोहफा! शादी में मिले होम थियेटर में हुए विस्फोट में दूल्हे की मौत

4 injured in cylinder blast at Supreme Court

4 injured in cylinder blast at Supreme Court

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा होम थिएटर विस्फोट (Explosion) का कनेक्शन मध्यप्रदेश से जुड़ते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को मध्यप्रदेश के अंजना गांव से 4 युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इन चारों से पूछताछ में लगी है। बताया जा रहा है कि यह चारों लड़के मृतक दूल्हे की दुल्हन के गांव से है। इसमें एक युवक दुल्हन का प्रेमी भी बताया जा रहा है। वहीं, मृतक के परिवार ने इस विस्फोट का ठीकरा दुल्हन के परिवार पर फोड़ा है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने विस्फोट के पीछे नक्सलियों का हाथ बताया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

दरअसल, कवर्धा जिले के चमारी गांव निवासी हेमेंद्र की शादी एमपी राज्य के अंजना गांव निवासी ललिता मेरावी से तय हुई। दुल्हन के घरवाले चमारी गांव पहुंचे और 31 मार्च को धूमधाम से शादी हुई। इस दौरान तोहफे भी मिले। शादी की रस्मों को अदा कराने के लिए दुल्हन को मायके ले गए। वहीं, पीछे से यानी तीन अप्रैल को शादी के तोहफे में मिले होम थिएटर में विस्फोट (Explosion) हो गया। जिसके पीछे दूल्हे पक्ष ने दुल्हन पक्ष को जिम्मेदार ठहराया।

विस्फोट (Explosion) में दो की मौत, 4 घायल

होम थिएटर विस्फोट में दूल्हे समेत 2 भाइयों की मौत हो गई। वहीं, परिवार के डेढ़ साल के बच्चे समेत 4 लोग घायल हो गए। पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि शादी में मिले होम थिएटर पर देने वाले का कोई नाम या पर्ची नहीं लगी थी। जबकि शादी में मिले सभी तोहफों में सभी का नाम लिखा था।

शादी के तीसरे दिन ही दूल्हे की मौत

31 मार्च को शादी हुई और उसके तीसरे दिन ही घर में हुए विस्फोट में दूल्हे की जान चली गई। शादी की खुशियां मातम में छा गई। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, रिश्तेदारों की मानें तो दुल्हन पक्ष की ओर से आए होम थिएटर की वजह से ही ब्लास्ट हुआ है।

Exit mobile version