भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया पर किये गए अभद्र टिप्पणी को लेकर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने रविवार को बताया कि नगर पालिका परिषद भदोही के व्हाट्सएप्प ग्रुप में औराई के कुरौना निवासी मुस्लिम अंसारी नामक व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की थी।
भदोही इंस्पेक्टर अजय सेठ ने इसका स्वतः संज्ञान लेते हुए भदोही कोतवाली इलाके के जलालपुर निवासी व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन शहाबुद्दीन अंसारी व मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले औराई के कुरौना निवासी मुस्लिम अंसारी के खिलाफ धारा 500, 504, 505 (2), 506, दंडिविधि (द्वितीय) संशोधन अधिनियम 1983 की धारा 7 व सूचना प्रौधोगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
इसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्रुप एडमिन शहाबुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है लेकिन पोस्ट करने वाले मुस्लिम अंसारी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।