उत्तर प्रदेश के चंदौला जिले के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों के पास से 6 किलो 600 ग्राम सोना बरामद किया है। आरोपी सोने की खेप बंगाल से दिल्ली ले जा रहे थे।
जीआरपी ने कस्टम व डीआरआई को मामले की सूचना दे दी है और दोनों आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। जीआरपी के अनुसार बरामद सोने की कीमत लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 7/8 पर दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई दिए। जीआरपी के जवानों ने रोक कर उससे पूछताछ की। जब उसके सामान की तलाशी ली गई, तो जीआरपी जवानों के भी होश उड़ गए। उसके बैग में सोने की काफी मात्रा में आभूषण बरामद हुई। उनके पास सोने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। जिस पर जीआरपी के जवानों ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया।
धर्मेश चातुर ने दिया इस्तीफा, जेरेमी केसल को Twitter ने बनाया ग्रीवांस ऑफिसर
आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम दिलीप मोंडल व कार्तिक मोंडल निवासी बंगाल बताया। आरोपियों ने बताया की चोरी छिपे सोने की आभूषण हम ले जा रहे थे ताकि टैक्स को बचाया जा सके। इन आभूषणों को हम गलाकर नया आभूषण तैयार कर मार्केट में सप्लाई करते है। जीआरपी सीओ अखिलेश राय ने बताया की तस्करों के पास से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। इसलिए मामले की सूचना कस्टम विभाग को दे दी गई है। सीओ के मुताबिक बरामद सोने की कीमत 2 करोड़ 60 लाख बताई जा रही है। एक महीने में यह तीसरा मौका है पीडीडीयू जीआरपी ने तस्करी का बड़ा खुलासा किया है।