Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नार्थ ईस्ट ट्रेन से 33 बच्चों को जीआरपी ने किया बरामद, हिरासत में पांच आरोपित

cattle smuggling gang

cattle smuggling gang

जीआरपी प्रयागराज ने बच्चों से मजदूरी कराने दिल्ली एवं पंजाब ले जा रहे लोगों को नार्थ ईस्ट ट्रेन से गिरफ्तार किया और 33 बच्चों को उनके चंगुल से मुक्त कराया। सभी को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

चाइल्ड वेल्फेयर सोसायटी की सूचना पर प्रयागराज जीआरपी ने शुक्रवार शाम नार्थ ईस्ट ट्रेन से 33 बच्चों को बरामद किया। बच्चों के साथ 17 अन्य लोग भी शामिल हैं जो बच्चों को उनके पैत्रिक आवास से मजदूरी कराने दिल्ली, पंजाब एवं लुधियाना के लिए ले जा रहे थे। जीआरपी ने इस कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए मो. हासिम, शाहिद आलम, नोमान, अब्दुल सलाम और मुशब्बिर को बाल कल्याण समिति के न्यायिक मजिस्ट्रेट मो. हसन जैदी के समक्ष पेश किया। विधिक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए न्यायालय ने बच्चों को ले जा रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा है।

पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए बच्चे बंगाल, कटिहार, किशनगंज एवं पुनिया के रहने वाले हैं। सभी बच्चों को शेल्टर होम भेजा जाएगा। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version