Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

GRP को मिली बड़ी सफलता, तलाशी में संदिग्ध यात्री के पास से मिले 52 लाख रुपए

grp

grp

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) को बड़ी सफलता हाथ लगी। जीआरपी ने स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके बैग में रखे 52 लाख रुपये बरामद किए। व्यक्ति फतेहपुर का रहने वाला है।

चौरी चौरा ट्रेन से कानपुर उतरने के बाद चेकिंग के दौरान जीआरपी ने उसे पकड़ लिया। जब हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो वह रुपयों की सही जानकारी नहीं दे पाया।

दरअसल, गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर 9 पर आई चौरी चौरा ट्रेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक व्यक्ति उतरा। इस दौरान उक्त व्यक्ति को देखकर स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के जवानों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 52 लाख रुपये की धनराशि मिली।

छह मादक तस्करों को पुलिस ने दबोचा, एक करोड़ का गांजा बरामद

जीआरपी के अधिकारियों ने जब व्यक्ति से रुपयों को लेकर पूछताछ की तो वह सही जानकारी नहीं दे पाया। इस दौरान जीआरपी ने इनकम टैक्स और आईबी की टीम को भी सूचित कर दिया।

पकड़े गए व्यक्ति का नाम विकास है। वह फतेहपुर का रहने वाला है। विकास पुलिस से झूठ बोल रहा था कि बैग में 20 लाख रुपये हैं। जब चेक किया गया तो बैग से 52 लाख रुपये निकले।

Exit mobile version