Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगले महीने की 7 तारीख को होगी GST काउंसिल की बैठक, चुनावों से पहले राहत की उम्मीद

GST

nirmala sitharaman

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स या जीएसटी काउंसिल (GST Council) की अगली बैठक की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। यह बैठक अगले महीने यानी अक्टूबर 2023 की 7 तारीख को होगी। जीएसटी काउंसिल की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट साझा कर इस बारे में जानकारी दी गयी है। पोस्ट में बताया गया कि GST काउंसिल की 52वीं बैठक 7 अक्टूबर, 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में होगी।

GST काउंसिल की 52वीं बैठक (52nd Meeting of GST Council) ऐसे समय पर होने जा रही है जब साल के आखिर तक देश के 5 राज्यों में चुनाव होने जा रहे। अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में उम्मीद जतायी जा रहा है कि बैठक में GST की टैक्स दरों में कुछ राहत मिल सकती है।

दरअसल, केंद्र सरकार पिछले काफी समय से जीएसटी की टैक्स दरों को लेकर आलोचना का शिकार होती रही है। पैक्ड फूड आइटम्स पर जीएसटी के रेट बढ़ाने, ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स रेसिंग के ऊपर 28 फीसदी जीएसटी लगाने के फैसले की आलोचना होती रही है। इसके अलावा महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव है।

Lakhimpur Violence: आशीष मिश्रा को मिली ‘सुप्रीम’ राहत, इस काम की दी इजाजत

बता दें कि GST काउंसिल में राज्यों के मंत्री भी शामिल हैं। इससे पहले जीएसटी काउंसिल की 51वीं बैठक 2 अगस्त 2023 को हुई थी जिसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संबोधित किया था। इस बैठक में कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्सेशन को और अधिक स्पष्ट करने के लिए जीएसटी कानून में संशोधन को मंजूरी दी गई थी।

Exit mobile version