Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीएसटी बढ़ा सकती है मिनिमम टैक्स रेट

GST

GST

नई दिल्ली| एक बार फिर से महंगाई बढ़ने के संकेत मिले हैं। खाद्य तेल, मसाले, चाय, कॉफी, चीनी, मिठाई और इंसुलिन जैसी जीवन रक्षक दवाओं समेत तमाम चीजें महंगी हो सकती हैं। दरअसल, (GST) काउंसिल होने वाली 47वीं बैठक में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की न्यूनतम दर को 5% से बढ़ाकर 8% करने पर विचार कर सकती है।

GST सालाना रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा फरवरी तक बढ़ी

राजस्व बढ़ाने और क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र पर राज्यों की निर्भरता खत्म करने के लिए(GST)व्यवस्था में छूट वाले उत्पादों की सूची में भी काट-छांट संभव है। सूत्रों के अनुसार राज्यों के वित्त मंत्रियों का एक समूह (GOM) काउंसिल को इस माह के अंत तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। इसमें सबसे निचले टैक्स स्लैब को बढ़ाने और स्लैब को तर्कसंगत बनाने जैसे कई कदमों के सुझाव दिए जा सकते हैं।

GST के मोर्चे पर सरकार के लिए खुशखबरी, अक्टूबर में मिले 1.30 लाख करोड़

वर्तमान में(GST) के टैक्स स्लैब में चार दरें – 5%, 12%, 18% और 28% हैं। आवश्यक वस्तुओं को इस टैक्स से छूट है या सबसे निचले स्लैब में रखा है। लग्जरी चीजों पर सबसे ऊंची टैक्स स्लैब में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक (GOM)टैक्स की न्यूनतम दर को 5% से बढ़ाकर 8% करने का प्रस्ताव रख सकता है।

(GST) की निचली दर 5% के दायरे में आने वाले आयटम और सर्विसेस

प्रमुख वस्तुएं

खाद्य तेल, मसाले, चाय, कॉफी, चीनी, मिठाई, काजू

इंसुलिन जैसी जीवन रक्षक ड्रग्स व मेडिसिन, सिक्के-पदक, बर्फ

वॉकिंग स्टिक, दिव्यांगों के काम आने वाली एक्सेसरीज, अप्लायंससेस

बायोगैस, फर्टिलाइजर्स, अगरबत्ती

कोयला, फ्लाई एश ब्लॉक्स, संगमरमर का मलबा, मैटिंग, कॉयर मैट्स और फ्लोर कवरिंग

विंड-बेस्ड आटा चक्की या पवन चक्की, नेचुरल कॉर्क

ईंधन खर्च के बिना मोटर कैब किराए पर लेना

एसी वाहनों, रेडियो टैक्सियों से ट्रांसपोर्ट सर्विसेस

एयरक्राफ्ट लीजिंग

हवाई मार्ग से तीर्थ शेड्यूल्ड परिवहन या यात्रा,(चार्टर्ड उड़ान भी)

टूर ऑपरेटर सर्विसेस।

प्रिंट मीडिया एडवर्टाइजिंग स्पेस

न्यूजपेपर प्रिंटिंग में रोजगार

देश के बाहर जहाज से माल भेजना।

Exit mobile version