Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा नेता के घर GST टीम का छापा, इलाके में मचा हड़कंप

Raid

Raid

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सपा नेता तारीक सेठ के फ्लोर मिल पर GST का छापा पड़ा है। तारीक सेठ के फ्लोर मिल पर अचानक जीएसटी की टीम पहुंच गई। यहां आयकर विभाग और जीएसटी की टीम ने मिलकर छापेमारी की है।

टीम इससे पहले सपा एमएलसी पुष्पराज जैन, अजय चौधरी और कई जूता कारोबारियों पर छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्व जीएसटी विभाग विशेष जांच शाखा इटावा ने सपा नेता तारीक सेठ के फ्लोर मिल पर अचानक छापेमारी की है। छापेमारी की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, टीम फ्लोर मिल में दाखिल हो चुकी है, और आगे की कार्रवाई कर रही है। कमालगंज क्षेत्र में ही तारीक सेठ का फ्लोर मिल है।

पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर रोका गया था काफिला

इधर, पुष्पराज जैन के घर और फैक्ट्री से आयकर विभाग की टीम को 2।5 करोड़ रुपए की नकदी, 60 लाख रुपए कीमत की चांदी और करीब 30 लाख रुपए का सोना मिला है। इसके अलावा कोलकाता की एक शेल कंपनी से 10 करोड़ के लेन-देन का मामला भी सामने आया है। बता दें कि इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन को लेकर आईटी विभाग की टीम अभी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Exit mobile version