Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2024: शुभमन पर लगा लाखों रुपये का जुर्माना, CSK के खिलाफ की थी यह गलती

Shubman Gill

Shubman Gill

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के कारण गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल द्वारा बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम का सीज़न का पहला अपराध था, इसलिए कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।”

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

IPL 2024: आज भिड़ेंगे पुराने दुश्मन, CSK से फाइनल का बदला लेने उतरेंगे गिल

चेन्नई ने मैन ऑफ द मैच शिवम दुबे (23 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की बदौलत 51 रन) के बेहतरीन अर्धशतक और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (46) और रचिन रवींद्र (46) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए।

जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी और 63 रन से मैच हार गई। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 37, ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर ने 21-21 रन बनाए।

Exit mobile version