Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति

Teacher Recruitment

टीचर भर्ती 2020

नई दिल्ली| दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी। शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर 1 से 12 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। निदेशालय ने गूगल क्रोम के जरिए आवेदन करने को कहा है।

Mig29 ट्रेनर प्लेन अरब सागर में हुआ क्रैश, एक पायलट मिला, दूसरे की तलाश जारी

आपको बता दें कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति अस्थाई होगी। अतिथि शिक्षक स्थायी शिक्षक तैनात हने तक पढ़ा सकेंगे। निदेशालय ने साफ किया हैकि वह अतिथि शि7तों को दैनिक आधार पर वेतन देगा। इसके तहत पीजीटी को 1443 और टीजीटी को 1403 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे।

इसके तहत अतिथि शिक्षकों का एक राज्य स्तरीय पैनल बनाया जाएगा। मेरिट के आधार पर तैयार होने वाले इस पैनल से नियुक्त अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में जरूरत के मुताबिक तैनाती दी जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने 4 साल के बाद सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। निदेशालय ने इससे पहले 2017 में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी।

Exit mobile version