प्रयागराज| यूपी बोर्ड ने दावा किया है कि 15 जिलों में एनसीईआरटी किताबों की गाइड और क्वेश्चन बैंक नहीं बिक रही है। एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बागपत, सहारनपुर, बदायूं, कानपुर देहात, बांदा, फतेहपुर, इटावा, देवरिया, भदोही एवं सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षकों से मिली रिपोर्ट का हवाला देते हुए सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल ने बताया है कि अधिकृत मुद्रण एवं वितरण संस्थानों द्वारा गाइड या क्वेश्चन बैंक का मुद्रण एवं वितरण किए जाने विषयक कोई भी साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं।
एमपी पुलिस में कांस्टेबल की 4000 भर्तियां, MPPEB ने जारी किया शॉर्ट नोटिफिकेशन
बोर्ड ने प्रदेश के सभी डीआईओएस से जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यूपी बोर्ड के 28 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश अब 31 अक्तूबर को होगा। कोरोना के कारण बड़ी संख्या में पंजीकरण में कमी और प्रधानाचार्यों के अनुरोध के मद्देनजर शासन ने तीसरी बार अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है। स्कूलों के प्रधानाचार्य बच्चों की फीस कोषागार में जमा करते हुए 15 नवंबर की रात 12 बजे तक शुल्क की सूचना एवं छात्र-छात्राओं का विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन अपलोड किए गए विवरण में जांच के बाद यिद कोई संशोधन है तो प्रधानाचार्य 20 नवंबर तक अपडेट कर सकेंगे। इस दौरान किसी नये छात्र का विवरण अपलोड करने की अनुमति नहीं होगी।