Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार बोर्ड इंटर प्रेक्टिकल एग्जाम के लिए दिशा-निर्देश जारी, लगाना होगा फेस कवर

bihar board

बिहार बोर्ड

इंटर की प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छात्रों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ-साथ फेस कवर भी लगाना होगा। बिहार बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा के लिए सभी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। दिशा-निर्देश की मानें तो प्रायोगिक परीक्षा केंद्र पर छात्रों को मास्क पहन कर जाना होगा।

पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने इसकी जानकारी सभी परीक्षा केंद्रों को भेज दी है। दिशा निर्देश के अनुसार ही सोशल डिस्र्टेंसग पर प्रैक्टिकल परीक्षा ली जायेगी। हर केंद्र पर छात्रों को उनके रौल नंबर के अनुसार बुलाया जाना है। छात्रो का एलॉटमेंट घंटे के अनुसार किया जाना है। जिससे छात्रों के बीच सोशल डिस्र्टेंसग रखी जा सके।

बिहार के युवाओं को नए साल में मिलेगा लाखों सरकारी नौकरियां का तोहफा, जानें डिटेल

प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू होने पहले शिक्षक और छात्रों को हैंड सेनेटाइज किया जाना है। परीक्षा शुरू होने के पहले लैब को भी सेनेटाइज किया जाना है।

डीईओ ज्योति कुमार ने बताया कि सभी छात्र को रूमाल लेकर आना है। अगर प्रयोग के समय छींक और खांसी होगी तो मुंह और नाक पर रूमाल रखना है।  इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा नौ से 18 जनवरी तक होगी। पटना जिले में 50 हजार के लगभग छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे।

Exit mobile version