Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुहर्रम के लिए जारी हुई गाइडलाइन, सर्कुलर पर उठे विवाद पर DGP ने कही ये बड़ी बात

DGP Mukul Goyal

DGP Mukul Goyal

उत्तर प्रदेश में इस साल मुहर्रम (19 अगस्त) के दौरान जुलूस और ताजिया निकालने की अनुमति नहीं होगी। संक्रमण को देखते हुए यूपी पुलिस की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई हैं। अब इस सर्कुलर पर विवाद खड़ा हो गया है।

इसी कड़ी में सोमवार को यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा, ‘कोविड प्रोटोकॉल का तहत सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुहर्रम के जुलूस पर रोक है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से मुहर्रम पर यही सर्कुलर जारी हो रहा है, ये कोई नया नहीं है।’

डीजीपी के मुताबिक ये सर्कुलर फोर्स के लिए है, जो पिछले कुछ मामलों को देखते हुए तैयार किया गया है। त्यौहार के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सर्कुलर जारी किया गया है। गोयल के बताया कि हमारी मंशा किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नहीं है।

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला चंदौली, पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस प्रशासन के अभद्र भाषा वाले मुहर्रम सर्कुलर के विरोध में वरिष्ठ शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने पूरे प्रदेश की मुहर्रम कमेटियों को पुलिस की किसी भी मीटिंग में शामिल ना होने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले बयान डीजीपी वापस लें तभी कोई बात संभव है।

मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि ये बयान डीजीपी का नहीं बल्कि अबु बक्र बगदादी का प्रतीत हो रहा है। शिया उलेमाओं ने डीजीपी उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी इस पत्र को वापस लेकर ड्राफ्ट तैयार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

Exit mobile version