गुजरात में महेसाणा जिले के खेरालु क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार में अचानक आग लग गयी जिससे एक महिला और उनकी दो पौत्रियों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद-अंबाजी राजमार्ग पर आज सुबह नानीवाडी गांव के निकट एक कार में आग लग जाने से कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकरायी।
लखनऊ : एक हफ्ते तक बंधक बनाकर दलित छात्रा के साथ गैंगरेप, दो गिरफ्तार
हादसे में कार सवार अहमदाबाद निवासी अंबाबेन र. पटेल (70) और उनकी दो पौत्री हेनीबेन (17) तथा लालीबेन (12) की मौके पर मौत हो गयी। जबकि अंबाबेन के पुत्र राकेश र. पटेल और उसकी पत्नी वर्षाबेन घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी अहमदाबाद से अंबाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।