Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुजरात उपचुनाव रूझान : सभी 8 सीटों पर बीजेपी चल रही है आगे

गुजरात उपचुनाव Gujarat by-election

गुजरात उपचुनाव

अहमदाबाद। गुजरात उपचुनाव में रूझान के बाद बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। बीजेपीराज्य की सभी आठों सीटों पर आगे चल रही है । बीजेपी नेता जीत का चिन्ह दिखाते हुए दिख रहे हैं।

कंगना रनौत और रंगोली चंदेल ने फिर टाली मुंबई पुलिस के आगे पेशी

बता दें कि मध्य प्रदेश की 28, गुजरात की आठ, उत्तर प्रदेश की सात, मणिपुर की चार, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और नागालैंड की दो-दो सीटें तथा छत्तीसगढ़, तेलंगाना और हरियाणा की एक-एक सीट पर भी उपचुनाव हुए थे। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार का भविष्य तय करेंगे। इसके अलावा यूपी की सात विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खिताबी जंग से पहले रोहित शर्मा ने कही ये बात

योगी सरकार के लिए भी ये उपुनाव एक लिटमस टेस्ट की तरह हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग के कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार एक उम्मीदवार, उनका चुनाव एजेंट और मतगणना एजेंट मतगणना केन्द्र के हॉल में मौजूद रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थलों पर सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए विभिन्न कदम उठाये गये हैं।

Exit mobile version