Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Gujrat Elections: BJP ने किया 160 प्रत्याशियों का ऐलान, रवीद्र जडेजा की पत्नी को भी मिला टिकट

Gujarat Elections

Gujarat Elections

अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों (BJP Candidates) की पहली लिस्ट जारी कर दी। 182 सीटों वाले गुजरात में बीजेपी की पहली लिस्ट में 160 नाम हैं।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोदिया से टिकट दिया गया है। वे इसी सीट से मौजूदा विधायक हैं। वहीं, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadega) की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को विरमगाम से पार्टी ने मैदान में उतारा है।

इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए थे।

कर्ज में डूबे एक ही परिवार के छह लोगों ने खाया जहर, पांच की मौत

इस बैठक में गुजरात की सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई थी। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है। नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ आएंगे।

Exit mobile version