Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुजरात : वलसाड की स्याही कंपनी में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक

Fire in the dhaba

Fire in the dhaba

वलसाड। गुजरात में वलसाड जिले के भीलाड क्षेत्र में एक स्याही बनाने वाली कंपनी में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सरीगाम के निकट स्थित सेवन-11 स्याही बनाने वाली कंपनी में आज सुबह किसी कारण से आग लग गयी।

सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गहरे कोमा में, आर्मी अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

उधर, साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर ए डिवीजन क्षेत्र के एक गांव के पीएचसी अस्पताल (प्राथमिक आरोग्य केंद्र) के एक कमरे में कल सुबह अचानक आग लग गयी थी। अस्पताल में भर्ती एक महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था और दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू कर लिया था।

NEET और JEE की परीक्षाएं नहीं रद्द होंगी : रमेश पोखरियाल निशंक

राज्य के जामनगर स्थित मुख्य सरकारी अस्पताल गुरु गोविंदसिंह अस्पताल ( जीजी हॉस्पिटल) में शॉर्ट सर्किट के कारण दो दिन पहले आग लग गयी थी। इस दौरान आइसीयू के उपकरण और कक्ष पूरी तरह खाक हो गया हालांकि इसमें भर्ती सभी नौ मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

Exit mobile version