गुजरात में सूरत के हजिरा स्थित तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के गैस प्रसंस्करण संयंत्र में आज तड़के तीन ज़बरदस्त धमाकों के बाद आग लग जाने से अफ़रातफ़री मच गयी।
इस दुर्घटना से पाइप लाइन तथा कुछ उपकरणों को नुक़सान पहुंचा है पर सौभाग्यवश इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कलक्टर धवल पटेल ने बताया कि आग तड़के लगभग तीन बजे हुए तीन धमाकों के बाद लगी। इसके चलते ऑन-साइट इमर्जेन्सी ज़ाहिर कर दी गयी थी और आग पर क़ाबू पाने की प्रक्रिया भी शीघ्रता से शुरू हो गयी थी।
लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें आज का रेट
A fire was observed in the Hazira Gas processing plant in the morning today. Fire has been brought under control. There is no casualty or injury to any person: Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) https://t.co/B0rAliaVw1 pic.twitter.com/iyhKccdeEy
— ANI (@ANI) September 24, 2020
इस बीच, ओएनजीसी ने आधिकारिक सूचना देते हुए बताया कि गैस प्रॉसेसिंग प्लांट में लगी थी। इस पर क़ाबू पा लिया गया है, इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
ज्ञातव्य है कि 640 हेक्टेयर में फैले इस विशाल संयंत्र में मुंबई से लगभग 240 किमी लम्बी समुद्री पाइप लाइन के ज़रिए गैस लायी जाती है। संयंत्र के ज़रिए एलपीजी, नेफथा, एटीएफ, एचएसडीएन प्रोपेन आदि गैस ईंधन का उत्पादन होता है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका इतना ज़ोरदार था कि इसकी आवाज़ कई किमी तक सुनी गयी। गहरे धुएँ के ग़ुबार से पूरा आसमान भर गया था। आग की लपटें भी बहुत दूर से देखी जा सकती थीं। समझा जाता है कि धमाके से संयंत्र के पाइप लाइन को ख़ासा नुक़सान हुआ है। दुर्घटना के सम्बंध में प्रक्रिया के अनुसार ओएनजीसी आंतरिक जांच कर सकती है।